गांव में नहीं है पीने का पानी, पलायन करने को मजबूर हुए ग्रामीण

गांव में नहीं है पीने का पानी, पलायन करने को मजबूर हुए ग्रामीण

  •  
  • Publish Date - June 5, 2019 / 05:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

पन्ना। पन्ना जिले के अधिकांश गांवों में लोग पीने के पानी तक को मोहताज है। प्रशासनिक उदासीनता के कारण हालात ये है कि प्यास से मरने से बचने के लिये लोग पलायन करने को मजबूर है। जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम छापर के लोग जल संकट के कारण तीन माह पहले ही अपना गांव छोड़ कर ककरहटी मे विस्थापित हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: विश्व कप 2019: भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला आज, 3 बजे से शुरू होगा महासंग्राम

जनपद पंचायत पन्ना की ग्राम पंचायत जनवार के तहत आने वाले छापर गांव की आबादी करीब 250 है। लेकिन ग्रामीणों के पलायन करने से यहां के अधिकांश घरो में ताले लटक रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पहली बार पानी का इतना भीषण संकट उनके गांव में देखने को मिला है।

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल आज जाएंगे दिल्ली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात

वहीं इस मामले में जिला पंचायत सीईओ का कहना है कि आपके माध्यम से मुझे मामले की जानकारी लगी है। ऐसी भी जानकारी आई है कि कुछ लोग वहां से ककरहटी में रहने लगे हैं। हालांकि उन्होंने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल इस समस्या का निराकरण कराने का आश्वासन दिया है।