रमन सिंह को तीसरी पार्टी का टेरर

रमन सिंह को तीसरी पार्टी का टेरर

  •  
  • Publish Date - December 9, 2017 / 10:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने स्वीकार किया है कि अजीत जोगी की पार्टी तीसरी प्रमुख पार्टी बनकर उभर रही है इसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता.

ये भी पढ़ें-पटवारी बनने के लिए बेरोजगारों के 58 करोड़ रुपये खर्च

 

 

 

ये भी पढ़ें- गुजरात में रुपानी का विजय या इंद्राणी को मिलेगा राज्य ?

 

 

ये भी पढ़ें- राहुल की नई टीम में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं को मिलेगी जगह ?

रमन सिंह ये बयान जोगी के गढ़ पेंड्रा में बोनस वितरण के दौरान दिया. रमन सिंह की माने तो वे साल 2018 का चुनाव त्रिकोणीय संघर्ष मानकर चल रहे हैं. 

 सीएम रमन के बयान पर अजीत जोगी की प्रतिक्रिया दी है जोगी ने कहा है कि ‘आखिरकार सीएम ने मान ही लिया जनता कांग्रेस छग उनके लिये चुनौती है’ वहीं अजीत जोगी ने कहा आने वाला चुनाव त्रिकोणीय नहीं सीधा मुकाबला होगा. सीएम ने जिस तीसरी पार्टी के बारे में कहा मैं उसे खारिज करता हूं.

 

वेब डेस्क, IBC24