इस बार सार्वजिक रूप से नहीं होगा गणेश पूजा का आयोजन, घरों में विराजमान होंगे गणपति बप्पा

इस बार सार्वजिक रूप से नहीं होगा गणेश पूजा का आयोजन, घरों में विराजमान होंगे गणपति बप्पा

  •  
  • Publish Date - July 18, 2020 / 02:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

अंबिकापुर। शहर में कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन और आम लोगों में इस बात को लेकर सहमति बन गई है कि इस बार सार्वजिक रूप से गणेश पूजा का आयोजन नहीं होगा। इस फैसले के बाद अब घरों में ही भगवान गणेश विराजमान होंगे।

ये भी पढ़ें:  अंबिकापुर से 4, कोरिया से 6 और दंतेवाड़ा से 2 नए कोरोना मरीज, संक्रमितों में डॉक्टर समेत crpf के जवान भी शामिल

अंबिकापुर शहर में 5 से ज्यादा वार्ड कंटेन्मेंट जोन में शा​मिल हैं, इसके अलावा खनपुर इलाके में भी कंटेन्मेंट जोन बनाया गया है, जिले में 5 दिनों में कोरोना के 50 से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें: मां महिषासुर मर्दिनी ने यहीं किया था असुरों का नाश, मृदंग की तरह बजती है विशा…

बता दें कि गणेश पूजा 2020 की शुरूआत इस साल 22 अगस्त से होगी। बता दें कि देश में कई राज्य सरकारों ने इसके लिए एडवायजरी जारी कर गणेश पूजा समेत कई धार्मिक त्योहारों और आयोजनों को सार्वजनिक जगहों पर आयोजित करने पर रोक लगाई है।

ये भी पढ़ें: दूसरे राज्यों के श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे बाबा महाकाल के दर्शन, मंद…