शाहजहांपुर (उप्र), 29 दिसंबर (भाषा) शाहजहांपुर जिले में पुलिस ने सस्ते में सोना बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है। उनसे 11 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द ने मंगलवार को ‘भाषा’ को बताया, ”शहर निवासी एहसान उल हक ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों ने उनसे संपर्क करके कहा कि उनके खेत में सोना निकला है और उसे सस्ते में दे देंगे। नमूना के तौर पर उन्होंने दो सोने के असली सिक्के भी दिए।”
आनन्द ने बताया, ”इसके बाद हक ने 22 लाख रुपये आरोपियों को दे दिए और इसके बदले उनको सोने के सिक्के मिले, लेकिन जब सोने के सिक्कों की जांच कराई गई तो वे नकली निकलेl”
पुलिस ने हक की शिकायत पर आरोपी तुफैल, अली शेर तथा जफरुद्दीन को पुवायां क्षेत्र से एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्ज़े से 11 लाख रुपये बरामद किए गए हैं जबकि बाकी रुपये गिरोह के दूसरे लोगों के पास हैं, जिनकी तलाश की जा रही हैl
भाषा सं. आनन्द नीरज
नीरज