15 साल से फरार 3 कुख्यात नक्सली गिरफ्तार

15 साल से फरार 3 कुख्यात नक्सली गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 19, 2017 / 12:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

 

बलरामपुर जिले की रामानुजगंज और चांदो पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 15 साल से फरार चल रहे तीन कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है… 2002-2003 में भीषण नक्सलियों का कहर झेल रहे जिले में सक्रिय रुप से कई वारदातों का अंजाम दो रहे थे…,गिरफ्तार नक्सलियों में प्रदीप मिस्त्री, नंदकेस्वर और सूरजदेव शामिल हैं…इनके खिलाफ लूट डकैती और हत्या जैसे गंभीर अपराधों के 23 मामले दर्ज हैं। 

वहीं सबसे ज्यादा घटनाओं को प्रदीप मिस्त्री ने अंजाम दिया था जिसके खिलाफ 12 मामले दर्ज हैं…सूरजदेव के खिलाफ 8 और नंदकेस्वर के खिलाफ 3 मामले दर्ज हैं…पुलिस के मुताबिक की ये तीनों नक्सली कमांडर राजेन्द्र खैरवार के दल में काम किया करते थे और इस समय झारखंड के भंडरिया इलाके में छुपकर रह रहे थे…मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली थी कि ये तीनों कुख्यात नक्सली फिर से सक्रीय होने की फिराक में थे।