बुलंदशहर में चोरी को लेकर झड़प में तीन जख्मी

बुलंदशहर में चोरी को लेकर झड़प में तीन जख्मी

  •  
  • Publish Date - March 2, 2021 / 12:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

बुलंदशहर, दो मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक दुकान से सिरगेट की डिब्बी कथित रूप से चुराने को लेकर दो परिवारों में हुई झड़प में मंगलवार को तीन लोग जख्मी हो गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली नगर इलाके में परचून की दुकान चलाने वाले सिराज की दुकान से उसके पड़ोसी ने सोमवार शाम को सिगरेट की डिब्बी कथित रूप से चुरा ली।

सिंह ने बताया कि मंगलवार को दोनों परिवारों में इस मुद्दे को लेकर तीखी बहस हो गई और गोलीबारी हुई। घटना में एक शख्स को गोली लगी है।

पुलिस ने बताया कि वह खतरे से बाहर है। घटना में दो अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

उन्होंने बताया कि मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा

नोमान दिलीप

दिलीप