आगरा के फतेहपुर सीकरी में पेड़ गिरने से पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत, एक घायल

आगरा के फतेहपुर सीकरी में पेड़ गिरने से पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत, एक घायल

  •  
  • Publish Date - June 24, 2021 / 12:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

आगरा (उप्र), 24 जून (भाषा) आगरा के फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में बृहस्पतिवार को तेज आंधी के चलते पीपल का एक विशाल पेड़ गिरने से पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई और 12 वर्षीय एक बच्चा घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना फतेहपुर सीकरी अंतर्गत कौरई टोल प्लाजा के पास गांव खेड़ा कौरई में अचानक आई बारिश और तेज आंधी के चलते पीपल का पेड़ जड़ से उखड़कर लोगों के ऊपर गिर पड़ा जिससे एक दंपति और एक अन्य ग्रामीण की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से विशालकाय पेड़ को हटाकर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

उन्होंने बताया कि घटना आज अपराह्न लगभग 12.45 बजे उस समय हुई जब अचानक आई तेज आंधी और बारिश से बचने के लिए खेतों पर काम कर रहे ग्राम खेड़ा कौरई निवासी धनियां (45), उनकी पत्नी रामादेवी (42) और उनका 12 वर्षीय पुत्र पातीराम तथा एक अन्य ग्रामीण प्रेम सिंह (25) पीपल के पेड़ के नीचे बनी झोंपड़ी में जाकर बैठ गए।

पुलिस ने बताया कि इस दौरान आंधी के चलते पीपल का पेड़ जड़ से उखड़कर ग्रामीणों के ऊपर गिर गया। विशालकाय पेड़ के नीचे दबकर दंपति समेत अन्य ग्रामीण प्रेम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और पातीराम घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना से गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना के बाद उपजिलाधिकारी विनोद जोशी और क्षेत्राधिकारी महेश कुमार पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से विशालकाय पेड़ को हटाकर ग्रामीणों के शवों को बाहर निकाला व पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

उपजिलाधिकारी ने मृतकों के परिजनों को दैवीय आपदा सहायता योजना के तहत चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा के साथ ही कृषि भूमि पर कार्य के दौरान हुई घटना के चलते किसान दुर्घटना बीमा की राशि भी दिलवाने की बात कही।

भाषा सं नेत्रपाल

नेत्रपाल