नक्सलियों के एंबुश में फंसकर 3 सुरक्षाकर्मी घायल

नक्सलियों के एंबुश में फंसकर 3 सुरक्षाकर्मी घायल

  •  
  • Publish Date - July 13, 2017 / 04:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

 

बस्तर के कोंडागांव जिले में नक्सलियों के एंबुश में फंसकर CRPF और जिला पुलिस के तीन जवान घायल हो गए। मर्दापाल थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित कुधुर और तुमड़ीवाल की ओर 11 CRPF और जिला पुलिस के जवान 11 जुलाई को सर्च ऑपरेशन में निकले थे। जहां से लौटते वक्त आज सुबह नक्सलियों ने बेड़मा पहाड़ी के जंगल में उनक पर फायरिंग शुरू कर दी। लेकिन जवानों की जवाबी कार्रवाई को देखते हुए नक्सली भाग खड़े हुए. जवान जब आगे बढ़ते हुए तुमड़ीवाल के पास पहुंचे तो नक्सलियों ने फिर से एंबुश लगाकर फायरिंग की और प्म्क् ब्लॉस्ट भी किया। जिसमें ैज्थ् के जवान खिलेंद्र नाथ पैकरा, शशिभूषण सिंह और जिला पुलिस के जवान मानकू राम कश्यप घायल हो गए। तीनों जवानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मानकूराम की स्थिति गंभीर होने की वजह से उसे हेलिकॉप्टर से जगदलपुर रेफर किया गया है। आपको बता दें कि मानकूराम मर्दापाल के ही कुधुर इलाके का रहने वाला है। जो नक्सलियों के आतंक के खिलाफ लड़ने के लिए ही पुलिस में भर्ती हुआ और उसे ैज्थ् में अटैच किया गया है।