कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में लगातार हो रही बाघों की मौत, वन विभाग के पास नहीं है जवाब

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में लगातार हो रही बाघों की मौत, वन विभाग के पास नहीं है जवाब

  •  
  • Publish Date - February 27, 2019 / 11:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

मण्डला। कभी बाघों से गुलजार रहने वाला कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में लगातार बाघों की मौतें हो रही हैं । जंहा 26 फरवरी को कैंप 712 कन्हारी बीट में फिर दो बाघ शावक मृत पाए गए वंही बीते 8 महीनों में पार्क के 6 बाघ ओर 1 तेंदुए की मौतें हुई हैं । पार्क प्रबंधन हर बार की तरह जंहा इन मौतों को स्वाभाविक मौतें और बाघों की आपसी लड़ाई का नतीजा बताता है वंही मरने वाले बाघों में 4 मादा बाघिने है जो बाघों की वंश वृद्धि में सहायक होतीं ।

ये भी पढ़ें –सर्जिकल स्ट्राइक-2, मेहबूबा के ट्वीट के बहाने दिग्विजय ने बीजेपी और संघ पर साधा 

गौरतलब है कि कान्हा राष्ट्रीय उद्यान ओर उससे लगे आसपास के छेत्रों में लगातार वन्य प्राणियों के शिकारी खुद टाइगर रिजर्व की क्राइम स्क्वाड ने पकड़े हैं तो दूसरी तरफ राष्ट्रीय उद्यान कान्हा के प्रबंधन का जिम्मा गेर वन्य प्राणी विशेषज्ञों के जिम्मे है लिहाजा न सिर्फ पार्क का प्रबंधन बुरी तरह गड़बड़ा गया है बिल्कि यंहा लगातार बाघ व अन्य वन्य प्राणियों की मौतें हो रही हैं ।