भिलाई। छत्तीसगढ़ की पंडवानी गायिका पद्मभूषण तीजन बाई लगातार सोशल मीडिया पर चल रही उनकी निधन की खबरों को विराम दे दी हैं। साथ ही उन्होंने अपनी एक सेल्फी के साथ छत्तीसगढ़ी में एक मैसेज भेजीं हैं जिसमें उन्होंने कहा है आप सबो मन के दुआ से मैं जिंदा हों, मोला कोनों कुछू नहीं कर सके।
आपको बता दें कि पंडवानी गायिका तीजन बाई को हार्ट अटैक आया था और उनका इलाज सेक्टर-9 अस्पताल भिलाई में चल रहा है।पिछले दो दिन से सोशल मीडिया में तीजन बाई की मौत की खबर से तीजन बाई खुद हैरान है। उन्होंने अपने पीए मनहरण सार्वा से सभी ग्रुप में ये मैसेज भी डलवाया है कि वे एकदम ठीक है,अभी मरने का वक्त नहीं आया है, अभी पंडवानी के लिए बहुत कुछ करना बाकी है।
खबरों के मुताबिक अब उन्हें आईसीयू वार्ड से दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जा चूका है और संभवत: सोमवार शाम तक तीजन बाई को डिस्चार्ज भी कर दिया जायेगा।
वेब डेस्क IBC24