इस शहर को ग्रीन बनाने के लिए जिला प्रशासन की पहल, 22 हजार कर्मचारियों को लगाने होंगे पौधे

इस शहर को ग्रीन बनाने के लिए जिला प्रशासन की पहल, 22 हजार कर्मचारियों को लगाने होंगे पौधे

  •  
  • Publish Date - June 6, 2019 / 06:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर जिले को ग्रीन ग्वालियर बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने अनूठी पहल शुरू कर दी है। जिले के 22 हजार कर्मचारियों को एक-एक पौधा लगाना होगा। हर शिक्षक एक पौधा लगाएगा। जिले के सभी एसडीम को अपने अपने क्षेत्र में 10 हजार वर्ग फीट जमीन चिन्हित करके पौधे लगाने होंगे।

ये भी पढ़ें: जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- तकनीकी खामियों के चलते कांग्रेस की हुई हार

पेट्रोल पंप एसोसिएशन,व्यापारी संगठन,क्रेशन एसोसिएशन सहित विभिन्न संगठनों से पौधरोपण कराया जाएगा। पौधों की नंबर कोडिंग होगी जिससे यह पता चलेगा कि यह अंकों सीरीज के पौधे किस विभाग के हैं। अगले सोमवार को सभी को जगह चिन्हित करना होगा, और 5 जुलाई से पौधरोपण का काम शुरू होगा। कैंसर पहाड़ी और जिंसी पहाड़ी पर 55 हेक्टेयर में वन विभाग पौधरोपण करेगा।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी से मिलने के लिए सीएम कमलनाथ ने मांगा समय, कृषि समेत कई मुद्दों 

कलेक्टर अनुराग चौधरी ने सभी एसडीएम और अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृक्षारोपण के लिए सभी प्रभावी कार्ययोजना पर काम करें। वहीं कलेक्टर ने नगर निगम को निर्देश दिए हैं कि यदि नगर निगम किसी क्षेत्र में निर्माण कार्य के लिए वृक्ष कटाई की अनुमति देता है तो उसके बदले में एजेन्सी से उतने ही पौधे लगवाये। विद्युत विभाग एक लाख से अधिक बिल का भुगतान करने वाले उपभोक्तओं से एक-एक वृक्ष लगाने के लिए अपील करेगा।