मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे का आज तीसरा दिन, ये दौरा इसलिए माना जा रहा है अहम

मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे का आज तीसरा दिन, ये दौरा इसलिए माना जा रहा है अहम

  •  
  • Publish Date - June 10, 2019 / 01:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिल्ली दौरे का आज तीसरा दिन है। जहां वे लगातार पार्टी के बड़े नेताओं के साथ मंथन कर रहे हैं। राज्य में नए कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर भी सीएम भूपेश बघेल का ये दौरा अहम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें: योगी के राज में फिर सामने आई ‘भोगी’ की करतूत, मदसरे में पढ़ने वाली नाबालिग से शिक्षक ने किया 

बता दे कि सीएम भूपेश बघेल के पास फिलहाल मुख्यमंत्री के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का काम भी हैं, ऐसे में निकाय चुनाव से पहले पार्टी संगठन में बदलाव करना चाहेगी। इसके साथ ही भूपेश मंत्रिमंडल के विस्तार की भी सुगबुगाहट हैं। इस मामले पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया से बघेल की चर्चाएं जारी है।

ये भी पढ़ें: समीक्षा बैठक के दौरान PCC सचिव के सामने आपस में भिड़े पदाधिकारी, जानिए पूरा माजरा

उधर लोकसभा चुनाव में हार के बाद लगातार कांग्रेस में राज्य से लेकर केंद्रीय स्तर तक मंथन का दौर जारी है, और इसी सिलसिले में सीएम भूपेश दिल्ली दौरे पर हैं। हालांकि माना जा रहा है कि वे इस दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं।