धर्म नगरी राजिम में बिखरी आस्था की छटा, कुंभ का आज समापन

धर्म नगरी राजिम में बिखरी आस्था की छटा, कुंभ का आज समापन

  •  
  • Publish Date - February 13, 2018 / 06:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

महाशिवरात्रि पर आज तड़के देशभर के शिवालयों में जलाभिषेक के साथ गूंज उठे हर-हर महादेव. महाकाल में भस्म आरती के बाद बाबा का मोहक श्रृंगार किया गया है तो वहीं  राजिम कुंभ कल्प का आज समापन होगा. 

ये भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर शिवमय हुआ शिवालय, जाने शिवरात्रि पर संपूर्ण पूजन विधि

        

नागा साधुओं के नेतृत्व में शाही स्नान के लिए कुंभ क्षेत्र में विशाल शोभायात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा राजिम शहर का भ्रमण कर कुंभ क्षेत्र स्थित शाही स्नान कुंभ पहुंचेगी. नागा साधुओं रास्ते भर अपनी हैरतअंगेज करतब भी दिखाया. शोभायात्रा को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चौकचौबंद कर रखी है.

        

   

       

       

राजिम कुंभ कल्प में 7 फरवरी से शुरू हुआ संतसमागम का आज आखिरी दिन है. महाशिवरात्रि के मौके पर साधु-संतों के साथ प्रदेशवासी कुंभ में आस्था की डुबकी लगाकर पावन हो रहे हैं.

 

वेब डेस्क, IBC24