टूरिस्ट गाइडों ने उद्धव से औरंगाबाद के पास स्थित पर्यटन स्थलों को खोलने का आग्रह किया

टूरिस्ट गाइडों ने उद्धव से औरंगाबाद के पास स्थित पर्यटन स्थलों को खोलने का आग्रह किया

  •  
  • Publish Date - November 13, 2020 / 02:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

औरंगाबाद, 13 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के औरंगाबाद में टूरिस्ट गाइडों के संगठन ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर यहां स्थित पर्यटन स्थलों को खोले जाने का आग्रह किया और कहा है कि कोविड-19 के चलते इन स्थलों के बंद रहने से कई लोगों के सामने ‘‘भूखों मरने’’ की नौबत आ गई है।

पत्र में ‘अजंता गाइड्स एसोसिएशन’ ने कहा है कि राज्य के इस हिस्से में स्थित स्मारक 17 मार्च से बंद हैं और पर्यटन पर निर्भर अनेक लोग बेरोजगार हो गए हैं तथा कई को गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है।

संगठन के संयुक्त सचिव अबरार हुसैन ने पीटीआई-भाषा से कि यहां 68 पंजीकृत गाइड हैं और प्रत्येक व्यक्ति को लगभग 20,000 रुपये महीने का नुकसान हो रहा है क्योंकि कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते स्मारक इत्यादि बंद हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है।’’

भाषा

नेत्रपाल मनीषा

मनीषा