50 करोड़ रुपये से भरा ट्रक पलटा, पुलिस सहित बैंककर्मी घायल

50 करोड़ रुपये से भरा ट्रक पलटा, पुलिस सहित बैंककर्मी घायल

  •  
  • Publish Date - April 6, 2018 / 11:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

बलौदाबाजार के पास कल  देर रात एक बड़ी दुर्घटना हो गयी। जिसके चलते तीन पुलिसकर्मी सहित एक बैंककर्मी और तीन अन्य लोग घायल हो गये। बताया जा रहा है कि 50 करोड़ रुपये कैश लेकर स्कार्पियो रायपुर से रायगढ़ जा रही थी सी दौरान ये हादसा हो गया। हादसे की तत्काल सूचना बलौदाबाजार पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचा और कैश को अपने कब्जे में लिया।

ये भी पढ़े –महंगी शराब के शौकीनों के लिए छत्तीसगढ़ में खास इंतजाम

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार  समता कॉलोनी के यूनियन बैंक से 50 करोड़ रुपये लेकर रायगढ़ के धर्मजयगढ़ एसबीआई बैंक ले जाया जा रहा था, इसी दौरान देर रात स्कार्पियों नाले में जा गिरी जिसके तहत ये बड़ा हादसा हुआ। बैंक से मिली जानकारी अनुसार  50 करोड़ रुपये 38 अलग-अलग पेटियों में  रखा गया था। रात में गाड़ी रायपुर से रायगढ़ के लिए  निकली थी इसी दौरान बिटकुली गांव के करीब मल्लीन नाला के पास स्कार्पियों नाले में जा गिरी। इस हादसे में कुल 7 लोग जख्मी हुए हैं.

web team IBC24