कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक, टिकटार्थियों के नामों पर चर्चा, स्क्रीनिंग कमेटी को भेजे जाएंगे
कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक, टिकटार्थियों के नामों पर चर्चा, स्क्रीनिंग कमेटी को भेजे जाएंगे
रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति की बैठक शुक्रवार को हुई। इस बैठक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी आलाकमान से मिले दिशा-निर्देशों को लेकर चर्चा हुई। साथ ही, प्रत्याशी चयन को लेकर तय मापदंडों पर भी चर्चा हुई। इस बैठक के बाद शनिवार 25 अगस्त को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक रखी गई है। बैठक में एआईसीसी के पूर्व कोषाध्यक्ष, महामंत्री प्रशासन मोतीलाल वोरा, पीसीसी अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पारदर्शिता के साथ सभी दावेदारों के नाम पर चर्चा हो रही है। दावेदारों के चयन में गलती न हो, इसके लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया भी संभागों में जाएंगे। उन्होंने बताया कि शॉर्ट लिस्ट किए गए दावेदारों के नाम पर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें : एशियन गेम्स के छठें दिन भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, 2 गोल्ड, 3 ब्रॉन्ज जीते
वहीं आज शिव डहरिया के बिलाईगढ़ के समर्थकों के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में हंगामा करने पर उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है। सबको अपनी बात रखने का अधिकार है। कार्यकर्ता अपनी बात रखने आए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को थोड़ा संयम रखना चाहिए।
अन्य दलों के साथ कांग्रेस के गठबंधन पर सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश नेतृत्व पर भरोसा जताकर निर्णय लेने कहा है। अभी रास्ते खुले हैं आगे इस पर चर्चा की जाएगी।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



