छग: PCC अध्यक्ष बनने की चाहत वाली खबर का TS सिंहदेव ने किया खंडन

छग: PCC अध्यक्ष बनने की चाहत वाली खबर का TS सिंहदेव ने किया खंडन

  •  
  • Publish Date - August 7, 2017 / 01:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

 

छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने रायपुर से संचालित एक वेबसाइट की खबर पर आपत्ति जताते हुए उसका खंडन किया है…। दरअसल रायपुर की एक बेवसाइट ने टीएस सिंहदेव के हवाले से सोमवार को खबर दी है कि वर्तमान पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल नेता प्रतिपक्ष बनना चाहते हैं और सिंहदेव चाहते हैं कि वे पीसीसी अध्यक्ष बन जाएं…..। टीएस सिंहदेव ने इस न्यूज का पूरी तरह से खंडन किया है..। टीएस सिंहदेव ने कहा कि उन्होंने चुनाव के चार साल पहले की एक बात वेबसाइट के एडिटर से शेयर की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव के पहले उन्हें पीसीसी अध्यक्ष बनने के लिए कहा गया था…लेकिन व्यवस्तता का हवाला देते हुए उन्होंने अध्यक्ष बनने से मना कर दिया था।