अनूपपुर, 18 अगस्त (भाषा) मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में रविवार को दो चचेरे भाइयों की नदी में डूब जाने से मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अनूपपुर जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. एसआर परस्ते ने बताया कि यह घटना दोपहर में जैतहरी थाना क्षेत्र के चोलना गांव में हुई।
परस्ते ने बताया, ‘नौ-दस वर्ष की आयु के इन बच्चों को उनके परिजन जिला अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’
भाषा योगेश देवेंद्र
देवेंद्र