बालू के अवैध खनन के आरोप में दो गैंगेस्टर गिरफ्तार, जब्‍त होगी अवैध संपत्ति

बालू के अवैध खनन के आरोप में दो गैंगेस्टर गिरफ्तार, जब्‍त होगी अवैध संपत्ति

  •  
  • Publish Date - January 2, 2021 / 12:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

बांदा (उप्र), दो जनवरी (भाषा) जिले की नरैनी कोतवाली पुलिस ने कथित रूप से बालू के अवैध खनन में संलिप्त दो गैंगेस्टर को शनिवार को गिरफ्तार किया।

नरैनी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) इंद्रदेव ने बताया कि बालू का अवैध खनन कर गैर कानूनी तरीके से संपति अर्जित करने वाले दो गैंगेस्टर श्याम शिवहरे (लहुरेटा) और साकिर (शेखनपुर) को आज गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के अलावा गैंगेस्टर अधिनियम के तहत मामले दर्ज किये गए हैं।

एसएचओ ने बताया कि दोनों ने बालू का अवैध खनन कर जो संपति जुटाई है, उसे भी गिरोहबंद अधिनियम के तहत जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्‍द अर्पणा

अर्पणा