कार और ऑटो की टक्कर में दो लोगों की मौत, 15 घायल

कार और ऑटो की टक्कर में दो लोगों की मौत, 15 घायल

  •  
  • Publish Date - June 28, 2021 / 06:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

शाहजहांपुर (उप्र) 28 जून (भाषा) जिले के बंडा पूरनपुर मार्ग पर कार और ऑटो की आमने-सामने हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा हैl

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने सोमवार को बताया कि रविवार रात पूरनपुर-बंडा हाईवे पर ब्राहिमपुर के पास बंडा की ओर से जा रहे ऑटो तथा पूरनपुर की ओर से आ रही एक कार में आमने-सामने से टक्कर हो जाने से घटना में 17 लोग घायल हो गए थे।

उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जिनमें से राजेंद्र कुमार (40) तथा बलिस्टर (45) ने इलाज के दौरान रविवार रात दम तोड़ दिया बाकी 15 घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भाषा सं आनन्द नेहा

नेहा