कौशांबी (उत्तर प्रदेश), 13 मई (भाषा) कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार बुधवार को थाना क्षेत्र के देवरा गांव के पास यह घटना हुई। बाइक सवार छोटू (15) अभिषेक (20) की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य युवक रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक पर सवार तीनों लोग प्रयागराज जिले के थाना हंडिया के निजामपुर गांव के निवासी थे।
थाना प्रभारी मनीष कुमार पांडे ने बताया कि घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल कौशांबी में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक पलट गया। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और इसके चालक की तलाश की जा रही है।
भाषा सं जफर मानसी सुरभि
सुरभि