मुस्लिम बुजुर्ग पर हमले के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया: गाजियाबाद पुलिस

मुस्लिम बुजुर्ग पर हमले के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया: गाजियाबाद पुलिस

  •  
  • Publish Date - June 16, 2021 / 07:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

गाजियाबाद, 16 जून (भाषा) गाजियाबाद पुलिस ने एक मुस्लिम बुजुर्ग पर हमले में कथित रूप से शामिल दो और लोगों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया । अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि हमले में शामिल जिन पांच लोगों की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की तलाश जारी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”अब्दुल समद पर हमले में शामिल इंतजार और सद्दाम उर्फ बौना दोनों को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। ”

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश