सीतामढ़ी (बिहार), 27 सितम्बर (भाषा) बिहार के सीतामढ़ी जिला में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने एक गाड़ी से भारी मात्रा में नेपाली और भारतीय मुद्रा जब्त करने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसएसबी के सहायक सेनानायक अमित कुमार ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के बाद सीतामढ़ी-बैरगनिया सड़क पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी की जांच की गयी। इस दौरान सात लाख 60 हजार रूपये भारतीय मुद्रा और 31 लाख 12 हजार 260 रुपये नेपाली मुद्रा जब्त की गयी।
उन्होंने बताया कि पूर्वी चंपारण के चिरैया थाना अंतर्गत मीरपुर गांव निवासी मुकेश कुमार व मेजरगंज थाना अंतर्गत खैरबा खुर्द गांव निवासी शुभम कुमार से पूछताछ की गयी और आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें बैरगनिया थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
भाषा सं. अनवर आशीष
आशीष