गोंडा में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

गोंडा में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 10, 2020 / 06:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

गोंडा (उप्र), 10 दिसम्बर (भाषा) गोंडा जिले में वजीरगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बहराइच-अयोध्या राजमार्ग पर बुधवार रात हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र का मंगुरा बाजार निवासी सुनील कुमार (45) और उसका भतीजा करन कुमार (18) किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वजीरगंज आए थे। घर लौटते समय बहराइच-अयोध्या राजमार्ग पर राजा सगरा के पास घने कोहरे के कारण उनकी मोटरसाइकिल एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।

भाषा सं जफर सिम्मी

सिम्मी