मुजफ्फरनगर, 21 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर क्षेत्र में बुधवार को दो वांछित अपराधी गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जितेंद्र और गौरव नामक ये दोनों अपराधी तिहरे हत्या कांड, हत्या का प्रयास, दलित परिवार पर हमला सहित दर्जनों मामलों में वांछित थे।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नायपाल सिंह के अनुसार, अपराधी पिछले साल अप्रैल में हुए खतौली के तिहरे हत्याकांड में भी शामिल थे, जिसमें हरियाणा के तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी और उनका शव गंगा नहर से बरामद किया गया था।
भाषा शुभांशि माधव
माधव