नीलगाय से हुई टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

नीलगाय से हुई टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 27, 2020 / 10:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

बलिया (उप्र), 27 सितंबर (भाषा) बलिया जिले के बैरिया इलाके में नीलगाय से टक्कर के बाद एक मोटरसाइकिल के पेड़ से टकराने की घटना में उस पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि दलपतपुर गांव के रहने वाले तीन युवक शनिवार रात बैरिया की तरफ जा रहे थे। रास्ते में बैरिया थाना क्षेत्र के चकिया के डेरा गांव के पास उनकी मोटरसाइकिल के सामने नीलगाय कूद गई, जिससे टकराकर उनकी मोटरसाइकिल एक पेड़ से जा टकराई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में धर्मेंद्र (23) और अमृत ठाकुर (22) की मौत हो गई तथा एक युवक घायल हो गया।

पुलिस ने दोनों युवकों के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं। घायल युवक को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा सं सलीम नेत्रपाल रंजन

रंजन