दरभंगा में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तीन अन्य घायल

दरभंगा में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तीन अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - February 15, 2021 / 08:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

दरभंगा, 15 फरवरी (भाषा) बिहार के दरभंगा जिला के सदर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में एक कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में बताया।

अधिकारी ने बताया कि रविवार को एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान कार सड़क किनारे खड्ड में पलट गई, जिससे उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

सदर थाना प्रभारी शशिकांत सिंह ने बताया, ‘‘मृतकों में बिशनपुर थाना अंतर्गत डीलाही गांव निवासी रविरंजन (23 ) और लहेरियासराय थाना अंतर्गत न्यू बलभद्रपुर निवासी अमर सिन्हा (22) शामिल हैं।’’

उन्होंने बताया कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल आनंद कुमार, प्रशांत कुमार एवं आशीष कुमार को इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा सं अनवर सुरभि

सुरभि