नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर की जिला केंद्रीय जेल में एक कैदी की मौत का मामला सामने आया है। कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया हैं। कैदी विनय कुमार साहू 2015 से जिला जेल में बंद था। लिहाजा वहीं उसकी टायफाइड से मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में फिसला महिला का पैर, रेल की चपेट में आते-आते बची.. देखें
बता दें कि 11 अप्रैल को कैदी को टायफाइड होने के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कैदी को 14 अप्रैल को अस्पताल से वापस जिला जेल भेज दिया गया, और देर रात कैदी की तबीयत दोबारा खराब होने पर कैदी को फिर से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: मुख्यमंत्री और पूर्व सीएम आज अपने-अपने प्रत्याशी के लिए करेंगे रोड शो
जिसके बाद कैदी की हालत को देखते हुए 16 अप्रैल को कैदी को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां कैदी की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने, प्रताड़ित करने और पैसे मांगने का आरोप लगाया है। साथ ही परिजनों ने घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।