उद्धव ने अधिकारियों को अर्थव्यवस्था को न्यूनतम प्रभावित करने वाले लॉकडाउन की योजना तैयार करने को कहा

उद्धव ने अधिकारियों को अर्थव्यवस्था को न्यूनतम प्रभावित करने वाले लॉकडाउन की योजना तैयार करने को कहा

  •  
  • Publish Date - March 28, 2021 / 01:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

मुंबई, 28 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को राज्य में कोविड-19 पर कार्यबल की सिफारिश पर लॉकडाउन लागू करने के लिए ऐसी योजना तैयार करने के निर्देश दिए, जिससे अर्थव्यवस्था कम से कम प्रभावित हो। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के अलावा अन्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कार्यबल के सदस्यों ने अगले 24 घंटों में राज्य में 40,000 नए मामले सामने आने को लेकर आशंका जाहिर की।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए राज्य में बिस्तरों, दवाओं और ऑक्सीजन की उपलब्धता समेत अन्य स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों की समीक्षा की।

बयान के मुताबिक, कार्यबल ने संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए राज्य में सख्त लॉकडाउन लागू करने की सिफारिश की।

इसके मुताबिक, बाद में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को लॉकडाउन लागू करने के संबंध में ऐसी विस्तृत योजना तैयार करने के निर्देश दिए ताकि इससे अर्थव्यवस्था कम से कम प्रभावित हो।

बयान में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया, ”लॉकडाउन की घोषणा होने पर लोगों के बीच किसी तरह के असमंजस की स्थिति नहीं होनी चाहिए।”

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 35,726 नए मामले सामने आए थे।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप