मालगाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने की गोलीबारी, कोई हताहत नहीं

मालगाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने की गोलीबारी, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - February 4, 2021 / 09:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

फिरोजाबाद (उत्‍तर प्रदेश), चार फरवरी (भाषा) फिरोजाबाद जिले में टूंडला-आगरा रेल खंड पर एत्मादपुर-टूंडला स्टेशन के बीच बृहस्‍पतिवार तड़के खुर्जा से धामपुर जा रही एक मालगाड़ी के इंजन के चालक केबिन पर तीन अज्ञात बदमाशों ने गोलियां चलायीं। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के उप निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि खुर्जा से भाऊपुर जा रही मालगाड़ी नए फ्रेट कॉरिडोर से गुजर रही थी। उसी दौरान सुबह छह बजकर 14 मिनट पर पोल संख्या 733 के पास नकाबपोश तीन बदमाशों ने मालगाड़ी के ड्राइवर केबिन पर गोलियां चलायीं।

उन्‍होंने बताया कि मालगाड़ी चालक मानसिंह मीणा ने तत्काल ब्रेक लगाए और कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

कुमार ने बताया कि रेलवे पुलिस ने आरपीएफ के साथ मिलकर इस संबंध में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है।

भाषा सं सलीम स्नेहा

स्नेहा