केन्द्रीय बजट, ‘आत्मनिर्भर भारत का बजट’ : चौहान

केन्द्रीय बजट, ‘आत्मनिर्भर भारत का बजट’ : चौहान

  •  
  • Publish Date - February 1, 2021 / 10:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

भोपाल, एक फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए गए आम बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह ‘आत्मनिर्भर भारत का बजट है’ और इससे रोजगार सृजन होने के साथ-साथ तेजी से आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी।

चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्यों की प्राप्ति के साथ-साथ गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं को उच्चतम स्तर तक पहुंचाने के लिए भी कारगर प्रयास किये हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह ‘आत्मनिर्भर भारत का बजट’ है।’’

चौहान ने कहा इस बजट से रोजगार के नए अवसर पैदा करने और व्यापार के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनाने के लिए उठाए गए कदमों से आत्मनिर्भर भारत बनाने में मदद मिलेगी।

भाषा रावत धीरज

धीरज