अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई,तीन लोगों की मौत,चार घायल

अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई,तीन लोगों की मौत,चार घायल

  •  
  • Publish Date - November 8, 2020 / 09:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

पीलीभीत, आठ नवंबर ( भाषा) पीलीभीत शहर में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई जिससे कार सवार दो नाबालिग बच्चियों और उनकी मां की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गये।

सुनगढ़ी के थानाध्यक्ष अतर सिंह ने रविवार को बताया कि शहर के पत्थर व्यवसायी वैभव अग्रवाल अपने परिवार के साथ कार से बरेली से अपने घर पीलीभीत लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि उसी बीच शहर के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के गौहनिया चौराहे के समीप उनकी तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में सवार दो बच्चियों कनिष्का अग्रवाल (7) व ईशानी अग्रवाल (5) और उनकी मां प्रिया अग्रवाल (35) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।

उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं आनन्‍द

शोभना

शोभना