फतेहपुर (उप्र), 16 जून (भाषा) फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की शाम ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बिंदकी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र के जबरापुर गांव के रहने वाले संजय (22) और राजू (24) एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर बिंदकी कस्बे के भवानीपुर चौराहे पर मोबाइल फोन खरीदने गए थे, तभी वे ओवरटेक करने के दौरान दो ट्रकों के बीच आ गए। दोनों युवक इनमें से एक ट्रक के नीचे आ गए जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
एसएचओ ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं और ट्रक चालक को पकड़ कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
भाषा सं सलीम शफीक