प्रतापगढ़ (उप्र)14,जुलाई (भाषा) जिले के थाना रानीगंज क्षेत्र के बभनमई गांव में बुधवार को बम से किए गए हमले में छर्रे लगने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि बभनमई गांव में पुरानी रंजिश में एक पक्ष ने आज मुस्तक़ीम (45) ,शाद (27) व जीशान (18) पर बम से हमला किया,बम के छर्रे लगने से तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक उपचार के लिए तीनों घायलों को चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है,तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है।
भाषा सं जफर धीरज
धीरज