उत्तर प्रदेश: बदमाशों को अवैध हथियार और बुलेट प्रूफ जैकेट की आपूर्ति के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: बदमाशों को अवैध हथियार और बुलेट प्रूफ जैकेट की आपूर्ति के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 28, 2020 / 03:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बदमाशों को अवैध हथियार और बुलेट प्रूफ जैकेटों की कथित रूप से आपूर्ति करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कथित हथियार आपूर्तिकर्ताओं ने जानसठ इलाके में एक बंद ढाबे में तीन बुलेट प्रूफ जैकेट रख रखी थीं, जिन्हें बरामद कर लिया गया है।

एसपी (ग्रामीण) नयपाल सिंह ने कहा कि पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी जिले में बदमाशों को अ‍वैध हथियारों और बुलेट प्रूफ जैकेटों की आपूर्ति करते थे।

सिंह ने कहा कि आरोपी चेन्नई से 50 हजार रुपये प्रति जैकेट के हिसाब से जैकेट खरीदते और उन्हें डेढ़ लाख रुपये में बदमाशों को बेच देते थे।

भाषा

जोहेब माधव

माधव