दलित छात्रा के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या के मामले में तीन युवक गिरफ्तार

दलित छात्रा के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या के मामले में तीन युवक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 19, 2021 / 06:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

महोबा (उप्र) 19 जनवरी (भाषा) जिले के बेलाताल कस्बे में एक दलित छात्रा के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

कुलपहाड़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवींद्र तिवारी ने बताया कि शनिवार को बेलाताल कस्बे की 12वीं कक्षा की दलित छात्रा (18) का शव एक पेड़ से लटका मिला था। लड़की की मां की शिकायत पर बेलाताल कस्बे के ही तीन युवक रोहित, भूपेंद्र और तरुण के खिलाफ अपहरण, सामूहिक बलात्कार, हत्या और अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर, उन्हें गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ेंः प्रदेश में जल्द बनाई जाएगी नई शराब नीति, अमानक शराब को खत्म करने छोटे ठेके देकर बढ़ाई जा सकती हैं शराब दुकानें

 

उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की जांच कुलपहाड़ के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) कर रहे हैं।

गौरतलब है कि शनिवार शाम करीब सात बजे बेलाताल कस्बे के करारीपुरा मोहल्ले की 12वीं कक्षा की दलित छात्रा का शव कस्बे से कुछ दूर छैमाही देवी मंदिर के पास एक पेड़ से लटका मिला था।

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद लगवा रहे थे सीएम के खिलाफ…