अगर आपूर्ति नहीं पहुंची तो मुंबई में टीकाकरण रोकना होगा : अधिकारी

अगर आपूर्ति नहीं पहुंची तो मुंबई में टीकाकरण रोकना होगा : अधिकारी

  •  
  • Publish Date - April 29, 2021 / 02:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

मुंबई, 29 अप्रैल (भाषा) मुंबई में अगर टीके की पर्याप्त खुराक नहीं पहुंचती है तो कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अगले दो दिनों तक रोकना पड़ सकता है। यह चेतावनी बृहस्पतिवार को एक अधिकारी ने दी।

महानगर में टीकाकरण केंद्रों पर 45 वर्ष से ऊपर के लोगों की लंबी कतारें दिख रही हैं, वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि टीके के खुराक की आपूर्ति में कमी के कारण 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण एक मई से शुरू नहीं हो सकेगा।

बृहन्मुंबई नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा, ‘‘बुधवार की रात हमें बताया गया कि हमें टीके की करीब 75 हजार खुराकें मिलेंगी। इतनी कम आपूर्ति से बीएमसी ने कुछ ही टीकाकरण केंद्र खोले जबकि अन्य केंद्रों को बंद रखा गया।’’

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुल भंडार में से आज शाम तक हमने करीब 50 हजार खुराकों का इस्तेमाल किया है। अगर हमें और खुराक नहीं मिलती है तो हमें टीकाकरण अभियान रोकना होगा।’’

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देश की वित्तीय राजधानी में बुधवार को केवल 26,610 लोगों को टीका लगा।

काकानी ने कहा, ‘‘अगर हमें पर्याप्त आपूर्ति नहीं मिलती है तो हमें अभियान कुछ दिनों के लिए रोकना होगा और पर्याप्त आपूर्ति का इंतजार करना होगा ताकि तेजी से टीकाकरण किया जा सके।’’

महानगर में आज टीकाकरण केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं।

भाषा नीरज नीरज दिलीप

दिलीप