रिश्वत लेते दरोगा का वीडियो वायरल, एसएसपी ने किया निलंबित

रिश्वत लेते दरोगा का वीडियो वायरल, एसएसपी ने किया निलंबित

  •  
  • Publish Date - December 13, 2020 / 09:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

एटा (उप्र) 13 दिसम्बर (भाषा) ज़िले के मारहरा पुलिस थाने में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक (दारोग़ा) प्रभु दयाल का कथित तौर पर रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

वायरल वीडियो के अनुसार दारोग़ा एक ई-रिक्शा चालक से कथित तौर पर पांच हजार रुपये का रिश्वत ले रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि प्रभुदयाल का एक युवक से रूपये लेने का वीडियो वायरल हो रहा है और आरोप है कि अंतिम रिपोर्ट लगाने के नाम पर वह रिश्वत ले रहा है।

उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही दारोग़ा को निलंबित कर दिया गया है।

भाषा सं आनन्द धीरज

धीरज