छिंदवाड़ा। प्रशासनिक सेवा में तैनात अधिकारियों का तबादला आम बात है, लेकिन तबादले की खबर सुनकर एसपी गौरव तिवारी इतने भावुक हो गए कि वे रोने लगे। उनका रोने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि गौरव तिवारी का तबादला कटनी से छिंदवाड़ा किया गया था और अब छिंदवाड़ा से उनका तबादला देवास किया गया है। जानकारी के अनुसार एसपी गौरव तिवारी कटनी से तबादला इसलिए किया गया था क्योंकि उन्होंने एक राजनैतिक रसूखदार व्यक्ति के खिलाफ कारवाई की थी।
वीडियो में दिख रहा है कि एसपी गौरव कुमार तिवारी कर्मचारियों के सामने ही फूट-फूटकर रो रहे हैं। एसपी को भावुक देख कार्यालय के कई अन्य कर्मचारी भी भावुक हो गए और वे भी रो रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है।
वेब डेस्क, IBC24