चलती कार में आग, फायर ब्रिगेड अफसर ने कूदकर बचाई जान, कोरबा में हाईटेंशन तार गिरने से आग

चलती कार में आग, फायर ब्रिगेड अफसर ने कूदकर बचाई जान, कोरबा में हाईटेंशन तार गिरने से आग

  •  
  • Publish Date - June 25, 2018 / 01:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में सड़क पर चलती हुई एक सरकारी कार में आग लग गई। कार सवार पुलिस अधिकारी ने तुरंत बाहर कूदकर अपनी जान बचाई और फायर ब्रिगेड को सूचित किया।

बताया जा रहा है कि शासकीय कार में फायर ब्रिगेड और SDRF डायरेक्टर जीएस दर्रो सवार थे।  आग लगने पर उन्होंने तुरंत बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी और तेलीबांधा थाना पुलिस मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें : देखिए बहोरीबंद विधानसभा सीट के विधायकजी का रिपोर्ट कार्ड, क्या कहता है जनता का मूड-मीटर

उधर कोरबा के बुधवारी स्थित 200 मेगावाट प्लांट के पास हाईटेंशन तार सड़क पर गिर गया। इस से बिजली सप्लाई खंबों के भी तार टूट गए। तार के गिरते ही विस्फोट के साथ आग लग गई। इससे सड़क के दोनों ओर जाम के हालात बन गए। हालाकि विद्युत् विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं।

वेब डेस्क, IBC24