सरकार ने नहीं बनाया तो ग्रामीणों ने बनाया जुगाड़ का पुल, जान जोखिम में डाल करते हैं पार, देखिए वीडियो

सरकार ने नहीं बनाया तो ग्रामीणों ने बनाया जुगाड़ का पुल, जान जोखिम में डाल करते हैं पार, देखिए वीडियो

  •  
  • Publish Date - September 1, 2018 / 09:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

रायसेन। बिजली के पोल पर जिंदगी, सरकार के 15 वर्ष के विकास की पोल खोलता यह जुगाड़ का पुल हम बात कर रहे है सांची विधान सभा के गीदगढ़ पंचायत के हिनोतिया घाट की जहां नदी के दोनों किनारे लगे पेड़ पर बिजली का पोल रखकर ग्रामीण नाला पार करते हैंबरसात में उनकी परेशानी और बढ़ जाती है। 40 वर्षो से इस क्षेत्र का प्रतिनिधत्व करने वाले प्रदेश के वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार से ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की। इसके बावजूद अभी तक नदी पर पुल नहीं बना है। स्कूल के बच्चों से लेकर 4-5 गांव के ग्रामीण इस रास्ते से जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं

प्रशासन ने सुध नहीं ली तो ग्रामीणों ने खुद ही जुगाड़ का पुल बना डाला नदी के दोनों तरफ लगे पेड़ों पर ग्रामीणों ने बिजली के सीमेंट वाले पोल रखकर 40 फीट लंबा जुगाड़ का पुल बनाया है जुगाड़ू पुल की नदी से ऊंचाई लगभग 50 फीट की है। कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है। इस रास्ते से स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं निकलती हैं। सरकार विकास के लाख दावे कर ले पर जब जमीनी हकीकत देखते हैं तो यह दावे खोखले ही नजर आते हैं देखने वाली बात होगी कब तक प्रशासन ग्रामीणों की सुध लेता है या और मामलों की तरह यह मामला भी ढुलमुल रवैये मे अनदेखा किया जाता है

यह भी पढ़ें : शिवराज सिंह ने दिग्विजय के बयान पर दी प्रतिक्रिया, कहा- कांग्रेसियों का काम अफवाह फैलाना

रोज इस पुल को पार कर स्कूल जाने वाली एक छात्रा रक्षा बताती है कि हम हिनोतिया से सेमरा स्कूल पढ़ने जाते हैं। इस नदी पर बाढ़ का पानी आ जाता है। ऐसे में रस्सी पकड़कर हम खंबे पर चलकर पार करते हैं। जब तक घर ना पहुंचे, घरवाले चिंता करते हैं। वहीं महेश नामक छात्र का कहना है कि हम सेमरा पढ़ने जाते हैं। पुल को पार करने में डर तो लगता है, लेकिन क्या करें, पढ़ाई तो करनी है घर वाले फिक्र करते रहते हैं। वहीं ग्रामीण कैलाश ने कहा कि कोई सुनवाई नहीं है इस पुल से निकलना जान जोखिम में डालना है लेकिन मजबूरी में निकलना पड़ता हैरायसेन के एसडीएम एमपी बरार ने इस बारे में कहा कि यह गंभीर मसला है। मैं तत्काल पुलिस राजस्व का अमला वहां भेजता हूं। जल्द सड़क और पुल का निर्माण करेंगे।

 

 

वेब डेस्क, IBC24