रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए जारी आचार संहिता के बीच शनिवार को निर्वाचन आयोग ने रामसागरपारा के एक प्रिंटिंग प्रेस और गोदाम में छापा मारा। बताया जा रहा है कि यहां से बिना बिल वाली प्रचार सामग्री बड़ी मात्रा में मिली।
निर्वाचन आयोग की टीम पुलिस बल के साथ पहुंची थी। बताया गया कि निर्वाचन आयोग की टीम ने रायपुर के एक गोदाम में शुक्रवार रात छापा मारा था। वहीं से टीम को रामसागरपारा के प्रेस का लिंक मिला था। रामसागरपारा के गोदाम में बोरे में भरी प्रचार सामग्री मिली है। यहां अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों की प्रचार सामग्री रखी गई थीं। निर्वाचन आयोग की टीम आगे जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : मप्र विधानसभा चुनाव, कांग्रेस की पहली सूची जारी, 155 उम्मीदवारों की घोषणा, देखिए लिस्ट
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण में बस्तर और राजनांदगांव संभाग की 18 विधानसभा सीटों पर मतदान 12 नवंबर को होना है जबकि दूसरे चरण में 19 जिलों की 72 विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवंबर मतदान और मतगणना 11 दिसंबर को होगी।
देखिए वीडियो
वेब डेस्क, IBC24