मासूम से दुष्कर्म के आरोपी की कोर्ट परिसर में जमकर पिटाई, दो दिन की पुलिस रिमांड

मासूम से दुष्कर्म के आरोपी की कोर्ट परिसर में जमकर पिटाई, दो दिन की पुलिस रिमांड

  •  
  • Publish Date - April 21, 2018 / 12:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में 8 माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। इस दौरान अदालत परिसर में वकीलों ने उसकी जमकर पिटाई की। 

उल्लेखनीय है कि इंदौर में मासूम के साथ रेप की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में आरोपी नरेश को जिला कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस तैनात किया गया था। इसके बाद आरोपी को जैसे ही कोर्ट परिसर में लाया गया गुस्से में महिला और पुरूष वकीलों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। कोर्ट ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है।

वेब डेस्क, IBC24