जोगी के निधन से गौरेला में शोक की लहर, कारोबारियों ने बंद रखी है शहर की सभी दुकानें | Wave of mourning in Gorela due to Jogi's death, traders have closed all shops in the city

जोगी के निधन से गौरेला में शोक की लहर, कारोबारियों ने बंद रखी है शहर की सभी दुकानें

जोगी के निधन से गौरेला में शोक की लहर, कारोबारियों ने बंद रखी है शहर की सभी दुकानें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : May 30, 2020/3:39 am IST

पेंड्रा, छत्तीसगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद उनके जन्मभूूमि गौरेला में शोक की लहर है। शहर की सभी दुकानें बंद रखी गई हैं। दुकानदारों ने जोगी के निधन के शोक में स्वमेव ही अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी है।

पढ़ें- इन इलाकों में शनिवार और रविवार को रहेगा लॉकडाउन, SDM ने जारी किया न..

आपको बता दें जोगी निवास में उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। लोगो जोगी निवास में ही उनका अंतिम दर्शन कर सकेंगे।

पढ़ें- मेकाहारा की सफाई कर्मचारी निकली कोरोना संक्रमित, पिछले 24 घंटे में 

बता दें अजीत जोगी ने राजधानी रायपुर के नारायणा अस्पताल में अंतिम सांस ली है। वे 9 मई से अस्पताल में भर्ती थे। शुक्रवार को दो बार कार्डियक अरेस्ट आ जाने से उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई थी। जोगी के निधन पर तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है।