रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के 11 जिलों में बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, सुकमा, कवर्धा, जशपुर, कोरबा, रायगढ़, नरायणपुर, गरियाबंद और रायपुर में तेज बारिश हो सकती है। वहीं, मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने ने भी अपनी कमर कस ली है।
ये भी पढ़ें- कोरबा में हाथियों का उत्पात, सीसीटीवी में दिखा हाथियों का दल ..देखें वीडियो
जानकारी के अनुसार प्रदेश के अलग-अलग जिलों में SDRF (State Disaster Relief Force) की 7 टीमें तैनात हैं, जिसमें बिलासपुर और रायपुर में दो-दो टीमें और जगदलपुर, अंबिकापुर और दुर्ग में एक-एक टीमें मौजूद है।
ये भी पढ़ें-झारखंड के गढ़वा में नक्सली हमला, 6 जवान शहीद 10 घायल
बता दें कि बुधवार रात प्रदेश के कई शहरों में हलकी बारिश हुई है। वहीं, आज सुबह से ही कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 11 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में जरुरत है, सावधानी बरतने की।
वेब डेस्क, IBC24