रोड सेफ्टी विश्व सीरीज टी20 के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज लीजेंड्स का सामना भारत से

रोड सेफ्टी विश्व सीरीज टी20 के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज लीजेंड्स का सामना भारत से

  •  
  • Publish Date - March 17, 2021 / 10:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

रायपुर, 17 मार्च (भाषा) वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने यहां रोड सेफ्टी विश्व सीरीज टी20 में इंग्लैंड लीजेंड्स को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना इंडिया लीजेंड्स से होगा।

मंगलवार रात 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने ड्वेन स्मिथ (58) और नरसिंह देवनारायण (नाबाद 53) के अर्धशतकों की बदौलत जीत दर्ज करते हुए नॉकआउट में जगह बनाई।

वेस्टइंडीज की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए अधिकांश समय मजबूत स्थिति में थी। अंतिम दो गेंद पर टीम को जब एक रन की दरकार थी तब ब्रायन लारा आफ स्पिनर जेम्स ट्रेडवेल की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में स्टंप हो गए।

वेस्टइंडीज को अंतिम गेंद में एक रन की जरूरत थी और टिनो बेस्ट ने टीम को जीत दिला दी।

इससे पहले फिल मस्टर्ड (57) और ओवेस शाह (नाबाद 53) के अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड लीजेंड्स ने तीन विकेट पर 186 रन बनाए।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता