आईबीसी24 की विशेष मुहिम जनकारवां मंगलवार को श्योपुर पहुंचा जहां जनता IBC24 के मंच से अपनी समस्याएं और परेशानियों का सीधे सवाल जिम्मेदारों से कर रहे हैं.
श्योपुर #JanKarwan में नैरोगेज को ब्रॉडगेज में बदलने की पुरानी मांग का उठा मुद्दा, पूर्व विधायक ने कहा-यूपीए सरकार के दौर में मंजूरी मिली, लेकिन काम को गति नहीं मिल पाई
तो इसके जवाब में बीजेपी विधायक दुर्गालाल विजय ने #JanKarwan में कहा-बहुत जल्दी श्योपुर की ये मांग पूरी होगी
जमीन अधिग्रहण के लिए राशि मंजूर हो चुकी है, लंबित परियोजनाओं पर @narendramodi सरकार बनने के बाद से तेज़ी से काम चल रहा है-बीजेपी
श्योपुर #JanKarwan में @bjp4india विधायक दुर्गालाल विजय ने कहा कि इसी साल सर्वे का काम पूरा हो जाएगा, ये काम पहले ही हो जाना चाहिए था, हमारी सरकार तेज़ी से काम पूरा करना चाहती है
कृषि प्रधान क्षेत्र है लेकिन कृषि प्रधान उद्योग नहीं है, @bjp4india तो @inc4india से भी ज्यादा जनता को गुमराह करने वाली पार्टी है-क्रांति दल नेता ने #JanKarwan में लगाए आरोप
स्थानीय युवाओं ने #श्योपुर #JanKarwan में कहा-न शिक्षा की व्यवस्था है, न रोजगार के इंतजाम हैं।
श्योपुर में सिर्फ एक शेर आ जाए, यहां सैलानी आने लगेंगे लेकिन राज्य में सरकार, विधायक, सांसद, केंद्रीय मंत्री और पीएम सब @bjp4india के हैं, जो नहीं चाहते-स्थानीय #JanKarwan
श्योपुर जिला बीजेपी अध्यक्ष ने #JanKarwan में कहा-शेर आना चाहिए लेकिन @bjp4india तो केंद्र में 3 साल से आई है, पहले क्यों नहीं शेर लाया गया
पूर्व कांग्रेस विधायक ब्रजराज सिंह ने कहा कि श्योपुर सेंक्चरी के लिए दिग्विजय सिंह के सीएम रहते मंजूरी मिली, मैंने विधायक रहते बीजेपी सरकार से शेर का आग्रह किया, जो ठुकरा दिया गया #JanKarwan
श्योपुर #JanKarwan में जनप्रतिनिधियों के जवाब से असंतुष्ट जनता ने जताई नाराजगी, माहौल में कुछ देर के लिए आई गर्मी
आदिवासी बहुल इलाके श्योपुर में विकास के मुद्दे पर @bjp4india और @inc4india के स्थानीय नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ लगाए आरोप #JanKarwan
आपको बता दें IBC24 की विशेष मुहित जनकारवां लगातार सामाजिक सरोकारों को मंच दे रहा. जनकारवां के मंच से जनता अपनी परेशानियों, समस्याओं का जनप्रतिनिधियों से सीधे सवाल करती है.
वेब डेस्क, IBC24