छत्तीसगढ़ में पकड़े गए दो वन्य जीव तस्कर

Ads

छत्तीसगढ़ में पकड़े गए दो वन्य जीव तस्कर

  •  
  • Publish Date - May 25, 2018 / 09:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

गरियाबंद। उदंती सीतानदी के पास आज दो वन्य जीव तस्कर पकडे गए है. बताया जा रहा है कि इनके पास से बड़ी मात्रा में वन्यजीवों की खाल  प्राप्त हुई है . जिनमें बाघ के माथे की हड्डी बाघ की मूंछ हिरण के सींग मयूर की खाल और पंख साही के कांटे खरगोश तथा बाघ पकड़ने का फंदा समेत तीर धनुष आदि बरामद किया गया है.

 ये भी पढ़े –हाईटेंशन तार टूटने से ग्रामीण की मौत

दरअसल 15 फरवरी को क्राइम ब्रांच ने बाघ की खाल के साथ दो तस्करों को पकड़ा था जिनसे पूछताछ में उन्होंने कुकरार गांव के अपने दो रिश्तेदारों के नाम बताए थे जिसके बाद बीते कल तलाशी वारंट लेकर वन विभाग की टीम कुकरार गांव पहुंची जहां टीम के द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान में वन्यजीवों के कई अवशेष मिले हैं मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें से एक को जेल दाखिल कर दिया गया है.

 ये भी पढ़े –मध्यप्रदेश की सियासत में ज्योतिरादित्य की सक्रियता बढ़ी, भोपाल में मांगा सरकारी बंगला

वहीं दूसरे  से  पूछताछ जारी है माना जा रहा है कि इन तस्करों ने मिलकर कई बार वन्यजीवों को शिकार बनाया है और उनके अंगों को बेचने के लिए अपने पास रखा था. उदंती अभयारण्य के एसडीओ श्री ध्रुव तथा रेंजर श्री पटेल का इस संबंध में कहना है कि फरवरी में मिली बाघ की खाल तथा अभी मिली हड्डियों को डीएनए मिलान करवाने हेतु दिल्ली अथवा देहरादून भेजा जाएगा रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकेगा कि यह उसी बाघ के शरीर के अंग है वैसे इस बात की पूरी आशंका है की यह उसी बाघ के अंग हो तस्करों को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की कई धाराओं के तहत जेल दाखिल करवाया गया है.

 

 

वेब डेस्क IBC24