MP Politics।
Face To Face MP: भोपाल। चौथे चरण की वोटिंग खत्म होने के साथ एमपी की सभी 29 सीटों पर मतदान खत्म हो गया। चुनावी दावों, वादों, विवादित बयानों से पूरा चुनाव पटा रहा। बीजेपी ने पीएम मोदी के चेहरे पर वोट मांगे तो कांग्रेस ने भी आक्रमक प्रचार किया।
Face To Face MP: बीजेपी 29 सीटें जीतने को बेताब दिख रही है तो कांग्रेस जमीन पर जबरदस्त अंडर करंट होने का दावा कर रही है। तो इन 29 सीटों पर किसकी रणनीति कितनी कारगर रही ? आंकड़ों का गणित किस ओर है? और मालवा में जनादेश का ऊंट किस करवट बैठेगा?