(BEL Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
BEL Share Price: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 13 जून 2025 को जब भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का माहौल देखने को मिला, उस समय भी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयरों ने सकारात्मक प्रदर्शन किया। जहां बीएसई सेंसेक्स में -573.38 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 81,118.60 पर बंद हुआ, वहीं NSE निफ्टी -169.60 अंक गिरकर 24,718.60 पर पहुंच गया।
BEL का स्टॉक शुक्रवार को 2.00% की तेजी के साथ 395.15 रुपये पर कारोबार करता देखा गया। दिन की शुरुआत 379.65 रुपये पर हुई और शेयर ने दिन के उच्चतम स्तर 397.75 रुपये तथा न्यूनतम स्तर 379.50 रुपये को छु लिया।
वहीं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी शेयर का 52-सप्ताह का हाई लेवल 401.85 रुपये है। जबकि, इसका 52 हफ्ते लो-लेवल 240.25 रुपये है। मौजूदा भाव अपने उच्चतम स्तर से -2.1% नीचे और न्यूनतम स्तर से 63.75% ऊपर है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैपिटल 2.88 लाख करोड़ रुपये है। इसका पी/ई रेशियो 54.28 है।
Axis Securities ने BEL के भविष्य को लेकर सकारात्मक रुख अपनाया है। रिपोर्ट के अनुसार, BEL के पास एक मजबूत ऑर्डर बुक मौजूद है, जो आने वाले सालों में स्थिर और मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ की संभावनाएं देती है। इस ग्रोथ की बदौलत कंपनी मिड से लॉन्ग टर्म में बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।
Axis Securities ने BEL के शेयर पर BUY की सलाह देते हुए इसका टारगेट प्राइस 415 रुपये तय किया है, जो अगले 3 से 6 महीनों के भीतर हासिल किया जा सकता है। BEL का स्टॉक फिलहाल 395.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जिससे लगभग 5.49% का संभावित अपसाइड रिटर्न का अनुमान है। हालांकि, रिस्क कंट्रोल के नजरिए से फिलहाल स्टॉक पर ‘Hold’ रेटिंग भी बरकरार रखी है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।